लालकुआं-लालकुआं पहुंचे कांग्रेस SC विभाग के नैनीताल जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने विगत 25 दिनों से शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सेंचुरी पेपर मिल के संविदा श्रमिकों को समर्थन देते हुए मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान इंद्रपाल आर्य ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जहां स्थानीय युवाओं को स्थानीय उद्योग में 70% रोजगार का वादा सरकार द्वारा किया जाता है
मगर विडंबना यह है कि यहां सेंचुरी पेपर मिल में ठेका श्रमिक के तौर पर विगत 10 वर्षों से अधिक समय से अपनी सेवाएं देते आ रहे श्रमिकों ने जब खुद को भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद स्थाई करने की मांग उठाई तो मिल प्रबंधन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और पिछले 25 दिनों से यह श्रमिक रोजी रोटी की खातिर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
जिसका वह और कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन पर बैठे श्रमिकों के साथ कांग्रेस पार्टी और वह स्वयं जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक साथ देंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि यहां का स्थाई निवासी जब रोजगार की मांग करता है
तो उनका उत्पीड़न करना प्रारंभ किया जाता है उन्होंने मिल प्रबंधन के अलावा श्रम विभाग को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि श्रम विभाग श्रमिकों के हितों की बात करने के लिए होता है ना कि श्रमिकों की अनदेखी करने के लिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें