उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में आयोजित किया गया अस्मिता खेलो इंडियाके अंतर्गत स्काई मार्शल आर्ट वूमेन’स लीग का एक दिवसीय आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- खेलो इंडिया द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडियाके अंतर्गत स्काई मार्शल आर्ट वूमेन’स लीग का एक दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग भार एवं आयु वर्ग में राज्य भर से 55 से अधिक बालिकाओं ने प्रतिभा किया प्रतियोगिता का शुभारंभ स्काई मार्शल आर्ट के उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान के द्वारा किया गया स्काई मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव मोहम्मद हसन खान ने बताया

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना हुआ मुश्किल,पांच घंटे बंद रहा दुगड्डा हाईवे,.....

कि खेलो इंडिया वूमेन’एस लीग जैसे आयोजनों से बालिकाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा इस अवसर पर  मनीष कुमार सुदेश राय मनदीप सिंह मनदीप सिंह चरण सिंह राजवीर सिंह जितेंद्र मौर्य प्रदीप राय नीरज यादव शंकर कश्यप शौर्य बिशनवाल प्रमोद अधिकारी मोना कश्यप सुनीता जोशी आरती पुजारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Leave a Reply