रुद्रपुर- पिपलिया न 2 में श्री राधा कृष्ण मंन्दिर पर आयोजित अखण्ड नाम कीर्तन में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा , जहाँ उनके पहुँचे पर आयोजित कमेटी द्वारा विधायक का स्वागत किया गया, तो वही विधायक शिव अरोरा ने कीर्तन में पहुँचकर श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद लिया व समस्त क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।, वही विधायक शिव अरोरा ने हरी नाम के कीर्तन का श्रवण किया
उन्होंने कहा हरि नाम की धुन सुनने मात्र से होता है मानव जीवन का कल्याण ऊन्होने कहा वह। हर वर्ष अखण्ड नाम कीर्तन में आते है जिस प्रकार से भक्तिमय रस में डूब के भगवान का सम्मरन किया जाता है व अदुतीय है अलोकिक है ऐसे आयोजन से हमारी संस्कृति ओर समाज दोनो मौजूद होते है
और भगवान कृष्ण के नाम जपने से मन मे ईश्वर की अनुभूति होती हैं। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग , जगदीश विश्वास, अरुण खुराना, सुब्रत बछाड,, शंकर,, रोबिन, मुकेश, अरविंद, मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें