हल्द्वानी

केजरीवाल का हल्द्वानी दौरा सीएम ने की 6 बड़ी घोषणाएं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – (निशा) दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल आज हल्द्वानी के दौरे पर हैं जहां उन्होंने आज पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा और कांग्रेस पर निशाना लगाते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने केवल उत्तराखंड में छलावा किया है  यह कोई विकास नहीं है उन्होंने कहा हमारी सरकार दिल्ली में है और हमने दिल्ली के मॉडल को अब उत्तराखंड बनाने का भी फैसला लिया है हमने कुछ दिन पहले देहरादून में आकर घोषणा की थी कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम 300 यूनिट बिजली उत्तराखंड के वासियों को फ्री देंगे आज फिर आज हम 6 नई घोषणा करने जा रहे हैं जिसमें पहली घोषणा है कि अगर हमारी सरकार बनती है है तो प्रत्येक बेरोजगार युवा को रोजगार मिलेगा दूसरी बड़ी घोषणा रोजगार ना मिलने तक प्रत्येक बेरोजगार को 5000 रूपये प्रति माह बेरोजगार भत्ता दिया जायेगा उन्होंने तीसरी बड़ी घोषणा सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में की जिसमे 80% उत्तराखंड के लोगों को आरक्षण दिया जाएगा चौथी बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर एक लाख नौकरियां 6 महीने के अंदर निकाली जाएगी वहीं पांचवी घोषणा की उत्तराखंड के अंदर अलग से आयोग बनाया जाएगा जो युवा और बेरोजगारों के मुद्दों को देखेगा वहीं अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने वादे किए लेकिन वादे पूरे नहीं किया अगर हमारी सरकार आती है तो जो हमने वादा किया उसको पूरा करेंगे | कहा कि पार्टी जनता को 5 साल का स्थाई मुख्यमंत्री देगी | वहीं सीएम ने कहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी की जमीनी हकीकत को जाना और सभी को आगामी वर्ष में होने वाले चुनावों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में अच्छी नियत वाली सरकार की सख्त जरूरत है जो राज्य का समग्र विकास कर सके सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीते 21 सालों में उत्तराखंड की बड़ी दुर्दशा हो गई है अगर वो सत्ता में आते हैं तो उनका दावा है कि 21 महीनों के भीतर इसको संवारने का काम आम आदमी पार्टी करेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

Leave a Reply