काशीपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशन में दिनांक1/6/20/22 को काशीपुर पुलिस द्वारा आशियाना बिल्डिंग के सामने मोहल्ला अली खान से
साजिद पुत्र अब्दुल खालिक निवासी आशियाना बिल्डिंग के सामने मोहल्ला अली खान थाना काशीपुर को 7 ग्राम अवैधस्मैक के साथ गिरफ्तार किया तथा थाना काशीपुर में मुकदमा एफ आई आर नंबर 298/22/धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया

