उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

क्या रामनगर के शहरी क्षेत्रों और पच्चीस ग्रामीण क्षेत्रो सहित पच्चीस हज़ार लोग होंगे बेघर………..

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड धामी सरकार के खिलाफ रामनगर की जनता ने खोल दिया मोर्चा, सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग……..

रामनगर-उत्तराखंड धामी सरकार के खिलाफ रामनगर की जनता ने मोर्चा खोल दिया है जहां हज़ारों की संख्या में रामनगर की जनता सड़कों पर उतर आई और धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं इस प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं पूर्व विधायक कांग्रेस के नेता रणजीत सिंह रावत ने मोर्चा संभाल लिया है जिसमे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ थी

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने वन विभाग कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और सरकार पर तीखे प्रहार करने से नहीं चुके, इस प्रदर्शन के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी शामिल हुए जहां धामी सरकार को घेरते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार के अतिक्रमण हटाने के अभियान ने रामनगर विधानसभा में आम जनता के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

सिचाई विभाग और वन विभाग रामनगर विधानसभा में लगातार अवैध अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किए जा रहे है जैसे ही ग्रामीणों को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की सूचना मिली तो रामनगर विधानसभा की जनता में हाहाकार मच गया। जिसके बाद रामनगर में कांग्रेस पार्टी ने सुर में धामी सरकार को घेरना शुरू कर दिया सरकार पर हल्ला बोल के नाम से एक जोरदार धरने का आयोजन किया जिसमें हज़ारो की संख्या में ग्रामीण पहुँचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

आम जनता ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा कि हम लगभग सत्तर साल से यहाँ निवास करते आ रहे हैं लेकिन अब सरकार हमे अतिक्रमणकारी बता कर हमें उजाड़ना चाहती हैं हमारे रहने की भी कोई व्यवस्था सरकार नही कर रही हैं। अब सरकार हमारे घर तोड़ देगी तो हम अपने बच्चों और समान को लेकर कहाँ जायगे हमारे पास कही रजिस्ट्री की कोई जमीन भी नही हैं।

Leave a Reply