उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

लूट का ट्रक,अवैध तमंचे व कारतूस बरामद कर पुलिस ने 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-दिनांक 18/08/2022 को वादी राम मेहरा पुत्र अमर जीत निवासी ग्राम नौरथ थाना इन्द्री जिला करनाल हरियाणा के द्वारा थाना पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 18/08/22 की रात्रि 2.00 बजे जब मैं और मेरा बेटा अपने ट्रक सं0 HR45C-9887 मे सोये हुए 2 at 05-06 अज्ञात बदमाशो द्वारा हमारा ट्रक चोरी कर लिया और हमारा हाथ मुह बाध कर दोराहे के पास फेक गये ट्रक मोबाइल व पैसा चोरी कर ले गये जिस के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO 528/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया

 

दौराने विवेचना विवेचक दवारा अभियोग मे धारा 379 को लोप कर धारा 395/342/120बी भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर आशीष भारद्वाज व पुलिस उपाधीक्षक  तपेश कुमार के निर्देशन में 08 टीमो का गठन किया गया जिनके द्वारा मुकदमा उपरोक्त में ट्रक की बरामदगी व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु ट्रक मार्ग व संदोग्ध वाहन का पीछा करते हुए करीब 500 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र के निवासी एनएसजी कमांडो की गोली लगने से मौत…..

 

जिससे लूटे गये ट्रक का हापुड को जाना प्रकाश में आया तथा घटना करने वाले संदिग्ध कार UP37-AT-6684 का नम्बर प्रकाश मे आया दौराने सुरागरसी पतारशी मुखवीर द्वारा सूचना दी कि जिस वाहन द्वारा अभियुक्तगणों ने उक्त लूट को अंजाम दिया है व अभियुक्तगण उसी वाहन में बैठ कर अन्य लूट करने के इरादे से छुप कर लम्बाबड के रास्ते से रुद्रपुर की ओर आ रहे है

 

मूखवीर की सूचना पर दिनांक 23/8/22 को लम्बानड को जाने वाले तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध वाहन को रोककर उस में बैठे तीन अभियुपुत्र नन्दे निवासी सलाई धाना हा देहात • जिला हापुड उम्र 32 वर्ष 2- नफीस पुत्र निसाद निवासी किठौर थाना किठौर जिला मेरठ उ0प्र0) उम्र 39 वर्ष 3- खालिद पुत्र राशिद निवासी डवारसी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया

 

जिनकी जामा तलाशी से फिरोज से 15000रु नगद एक तमंचा  व 02 कारतूस 315 बोर नाजायस अभियुक्त नफीस से 10500रु तथा एक तमंचा (02 कारतूस 315 बोर व लोहे की सूजानूमा ट्रक का ताला खोलन की चाबी व अभि० खालिद से एक तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर 9500रु नगद बरामद हुए।अभियुक्तगणो द्वारा दिनांक 18/8/22 को काशीपुर रोड से ट्रक लूट को स्वीकार करते हुए इस ट्रक लूट मे अपने अन्य तीन साथी

यह भी पढ़ें 👉  ततैयों के हमले में दो बच्चों की दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम.......

 

1- पप्पू उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र दिलशाद उर्फ लिले निवासी इस्तकार ठेकेदार के पीछ मौल्लला पडगुसरान नाहल थाना मंसूरी गाजियाबाद 2- नफीस पुत्र आस महेमत निवासी सलाई थाना उर्फ उफ अब्दुल रहमान पुत्र दिलशाद उर्फ लिले निवासी इस्तकार ठेकेदार के पीछ मल्लला पडगुसरान बाहल थाना मंसूरी गाजियाबाद

 

2- नफीस पुत्र आस महेमत निवासी सलाई बाला हापुड देहात जिला गाजियाबाद 3- सिपू पुत्र अज्ञात निवासी नहाल थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद का सम्मिलित होना बताया व मिलकर इस लूट को अंजाम देना बताया। व लूटा गया ट्रक व मोबाइल हापुड मे छुपाना बताया तथा चलकर बरामद कराने का आश्वासन दिया जिस पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त में से अभि खालिद को साथ लेकर गढ़मुक्तेश्वर से आगे हरियाणा मुरुवल दावे से पहले पंचर की दुकान के पास खड़े ट्रक को अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया तथा ट्रक में निगरानी हेतु बैठे अन्य अभियुक्त असलम पुत्र सुलेमान निवासी मुरादनगर थाना सिम्भावली जिला हापुड़ 2000 को गिरफ्तार किया गया जिससे 2000रु नगद व लूटे हुए दो मोबाइल बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत: 20 करोड़ से बनेगा नया बिजलीघर, लो-वोल्टेज की समस्या भी होगी दूर.......

 

अभियुक्तगणों द्वारा ट्रक को धोखा देने की नियत से ट्रक का नम्बर बदल कर PB03-BF3284 चस्पा किया था जिसमे धारा 420 /412 भादवि की बढोत्तरी की गयी । बरामद मोबाइल, ट्रक को मय अभियुक्त के थाना हाजा लाया गया। शेष अभियुक्तगणों की तलाश हेतु दबिशें जारी है तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणओं का आपराधिक इतिहास खोजा जा रहा है

 

बरामद माल –
1- लूटा गया ट्रक 14 टायरा
2- ड्राइवर व कन्डक्टर से लूटे गये मोबाइल 02 3-03 तमंजे मय 05 कारतूस 315 बोर
4-37000हजार रुपये नगद 5-ट्रक का ताला खोलने के लिए सूजा नूमा चाबी
6-लूट मे प्रयोग की गयी स्वीफ्ट डिजायर नं0 UP37AT-6684

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1- फिरोज पुत्र नन्हे निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड़ देहात जिला हापुड
2- खालिद पुत्र राशिद निवासी डवारसी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद 3- नफीस उर्फ नफ्फी पुत्र निसाद निवासी किठौर थाना किठौर जिला मेरठ
4- असलम पुत्र सुलेमान निवासी मुरादपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड

Leave a Reply