हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) आधा दिसंबर बीतने के बाद भी तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है और यह सवाल उठने लगा है कि आखिर दिन का तापमान ज्यादा क्यों रह रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में 13 दिसंबर के बाद ठंडी हवाएं चलने का अनुमान जताया है, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली समेत उत्तर भारत में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड?
विशेषज्ञों के अनुसार,पिछले कुछ दिनों में हवाओं की रफ्तार सुस्त पड़ने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि कुछ दिनों से पिछले कुछ दिनों से हिमालय और उसके ऊपरी हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और इसी वजह से उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. स्काईमेट ने बताया कि जब पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होता है, तब मैदानी इलाकों में हवाओं की रफ्तार कम हो जाती है और इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेन्नई और तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 13 दिसंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान और कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना के कारण चेन्नई और तमिलनाडु के कई हिस्सों में 15 दिसंबर तक और बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कांचीपुरम जिले के अलावा तिरुवल्लुर और उथुकोट्टई तालुक सहित कुछ क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु और केरल में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें