Breaking News

जो राम को लाये हैं हम उनको लायेंगे,भजन सम्राट कन्हैया मित्तल पहुंच रहे काशीपुर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में आज शाम भजन गायक कन्हैया मित्तल पहुंच रहे हैं । जो राम को लाये हैं हम उनको लायेंगे, एक शाम खाटू वाले के नाम, श्री श्याम संकीर्तन आज 22 अगस्त को सायं सात बजे से

 

श्री दुर्गा अनाज मण्डी एसोसिएशन काशीपुर द्वारा नवीन अनाज मण्डी, मुरादाबाद रोड, काशीपुर में आयोजित हो रहा है। जिसमे भजन प्रवाहक कन्हैया मित्तल के साथ साथ भजन प्रवाहक राम श्याम (बंधु) बरेली देवांशी सोलंकी दिल्ली

 

तथा अमन सांवरिया रुद्रपुर अपने सुंदर सुंदर प्रस्तुत देंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। आयोजकों ने श्याम संकीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से भजन सुनने के लिए पहुंचने की अपील की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!