
जसपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के आदेशानुसार कोतवाली जसपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटियों के घर पर दबिश देकर माननीय न्यायालय रुद्रपुर द्वारा जारी वारण्ट अपराध संख्या-276/2023 धारा -302 ipc से संबंधित वारण्टी- रोहतांश कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना आई०टीoआईo उम्र 23 वर्ष , को घर से गिरफ्तार किया गया! जसपुर के चर्चित-आरिफ हत्याकाण्ड का मुख्य अभियुक्त था रोहतांश कुमार । जमानत पर रिहा होने के बाद, तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ अभियुक्त । माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर जारी हुआ था गिरफ्तारी वारण्ट ।वारण्टी को माननीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है!

पुलिस टीम-
1- SI हरीश आर्य
2- HC नवीन प्रकाश
3- C विपिन चन्द्र
