हल्द्वानी। (शेर अफगन) नगर निगम के वार्ड 35 से पार्षद प्रत्याशी आनंदी देवी का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है और – उनके समर्थन में क्षेत्र में एक नई लहर का आभास हो रहा है। आनंदी देवी भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी है, उनके पुत्र अरुण कुमार टमटा अपनी माता आनंदी देवी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

अरुण कुमार टमटा ने कहा कि वार्ड 35 की जनता इस बार एक सशक्त और मज़बूत नेतृत्व की तलाश में है और पूजनीय माता आनंदी देवी को अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में वार्ड 35 में भाजपा के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल रौतेला द्वारा बहुत विकास कार्य किए गए इसको ले कर ही वो जनता के बीच है जीत उनकी निश्चित है।
उन्होंने कहा हम जनता की सेवा के लिए तैयार हैं और वार्ड 35 की जनता का हमें आशीर्वाद मिल रहा है, स्थानीय लोगों का मानना है कि आनंदी देवी इस बार वार्ड का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

