Breaking News

कालाढूंगी- कांग्रेस प्रत्याशी भावना के कार्यालय का उद्घाटन, गिनाई प्राथमिकताएं…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। (शेर अफगन) कालाढूंगी में कांग्रेस की नगरपालिका प्रत्याशी भावना सती के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ मेन बाजार कालाढूंगी में किया गया। चुनाव कार्यालय का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवनलाल वर्मा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि कालाढूंगी नगर पंालिका की सीट महिला के लिए आरक्षित हो जाने पर पूर्व में लगातार दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष रहे दीप सती की पत्नी भावना सती पर अपना विश्वास जताते हुए अपना नगर पालिका अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी भावना सती ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है तो वे कालाढूंगी क्षेत्र में शिक्षा का अलघ जगाने का कार्य करेंगी।

उन्होंने क्षेत्र में एक निःशुल्क पुस्तकालय का निर्माण कराने और कालाढूंगी की अन्य समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अन्तर्गत वाले क्षेत्र विकास कार्यों पर फोकस किया जायेगा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवनलाल वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीपचंद सती, कमल सती, पूरन रखोलिया, विक्रम सामंत, तारा नेगी, तारा दत्त जोशी, पंकज सती, गोविंद पांडे आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!