उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

“मतदान हमारा अधिकार ही नहीं परम कर्तव्य भी है…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- मतदाता दिवस के अवसर पर पौड़ी पुलिस ने मतदान करने के साथ-साथ निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण मतदान कराने की भी ली  शपथ। श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री अनूप काला अपर पुलिस अधीक्षक संचार, श्री श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी सदर, श्री आर के चमोली क्षेत्राधिकारी श्रीनगर, श्री विभव सैनी

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

क्षेत्राधिकारी कोटद्वार एवं समस्त थाना/शाखा प्रभारियों द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को निर्वाचन को शांति पूर्वक व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के साथ ही धर्म, जाति, वर्ग समुदाय अथवा अन्य प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु निम्न शपथ दिलाई गईः- “

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”।

Leave a Reply