ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है हर प्रकार की प्रभावी कार्यवाही।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- उत्तराखण्ड को नशामुक्त (ड्रग्स फ्री) बनाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये जनपद में नशे की खरीद फरोख्त करने वालों की धर पकड़ने के साथ ही अवैध रूप से उगाई जाने वाली भांग की खेती को नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुनाऊ के पास चीला क्षेत्र में चीला-हरिद्वार नहर पटरी से लगे वन क्षेत्र में उपजे भांग के पौधों को वन विभाग की टीम के साथ मिलकर नष्ट किया गया।पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही में लगभग 03 से 04 बीघे वन भूमि में उगे भांग के पौधों को नष्ट किया गया। इस प्रकार से उगे भांग की खेती से नशा तस्करों द्वारा इनका उपयोग कर अवैध रूप से चोरी-छिपे मादक पदार्थों का व्यापार किए जाने की प्रबल संभावना थी जिससे जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में वृद्धि होने के आसार थे। पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार के क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए इनके नष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आम जनमानस को भांग के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति भांग की खेती करते हुए पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!