
सितारगंज – सितारगंज के इस्लामनगर क्षेत्र में गंदे पानी के कारण डायरिया के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, स्वास्थ्य विभाग और जल संस्थान की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उत्तराखंड खबरनामा द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह यादव और अधिशासी अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने इस्लामनगर, वार्ड नंबर 01, 03 और 04 में पेयजल आपूर्ति और गुणवत्ता की जांच की। टीम ने 15 स्थानों पर ओटी टेस्ट के माध्यम से क्लोरीनेशन की जांच की, जिसमें सभी स्थानों पर मानक अनुसार क्लोरीन पाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें वर्तमान में स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो रहा है।
टीम ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की लीकेज या गंदे पानी की समस्या होने पर तुरंत विभागीय कॉल सेंटर 18001804100 या सहायक अभियंता कार्यालय, उत्तराखंड जल संस्थान सितारगंज में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त, चिकित्सा विभाग ने नगर में फैल रहे डायरिया के संदर्भ में खानपान और स्वच्छता के संबंध में स्थानीय निवासियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
