उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

आयुष हेल्थ एण्डवैलनेस केंद्र मझोला उधम सिंह नगर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 1 घंटे का श्रमदान का आयोजन किया गया…..

ख़बर शेयर करें -

खटीमा- खटीमा मझोला मैं आयुष हेल्थ एंण्ड वेलनेस केंद्र मझोला खटीमा में श्रमदान का आयोजन किया गया इस मौके पर आयुष हेल्थ वेलनेस केंद्र मझोला उधम सिंह नगर में समझना श्रमदान का किया गया आयोजन आपको बता दें मां की बात के 105 वे एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 से 11:00 बजे तक सभी नागरिक से सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे का श्रमदान करने की अपील की है

मझोला के हेल्थ केयर में भी आज डॉक्टर द्वारा 1 घंटे का श्रमदान कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया और वहां पर मौजूद सभी कर्मचारी द्वारा लोगों से अपील की गई के अपने शहर एवं गांव को साफ सुथरा रखने में सरकार एवं नगर पंचायत एवं नगर पालिका का सहयोग करें यह हम सब की जिम्मेदारी है देश को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है

Leave a Reply