उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

आयोजित पर्यावरण विज्ञान में पुनर्नाच्या कार्यक्रम में दो दिए व्याख्यान….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-कुमाऊं विश्व विद्यालय के शोध निदेशक ने आज मानव संसाधन विकास केंद्र कुमाऊं यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित पर्यावरण विज्ञान में पुनर्नाच्या कार्यक्रम में दो व्याख्यान दिए ।प्रो तिवारी ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्राइमरी एजुकेशन से ही पर्यावरण संरक्षण की संवेदना मिलेगी तथा हर विषय का विद्यार्थी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनेगा ।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विकास  समिति द्वारा कोटद्वार की सरकारी जमीन में अतिक्रमण हटाने के संबंध में दिया ज्ञापन……

विद्यार्थी अपने स्वास्थ के साथ पर्यावरण स्वास्थ के प्रति जागरूक रहेगा ।उन्होंने बताया की पृथ्वी में अनुवांशिक जातीय एवम पारिस्थितिक तीन प्रकार की जैव विविधता मिलती है । हमें कार्बन का उत्सर्जन कम करना होगा जिससे तापक्रम पर नियंत्रण हो सकेगा तथा सतत विकास में सभी को योगदान सुनिश्चित करना होगा। पौधे के विकास हेतु सभी जलवायु कारकों को संरक्षित करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण का आयोजन......

 

भारत में 7500 औषधीय पौधे है ।हर्बल पौधे स्वस्थवर्धक है इनके संरक्षण की तरफ हमे क्रियाशील रहना होगा ।प्रो तिवारी ने उत्तराखंड के औषधि पौधो ,इम्यूनिटी बडाने वाले पौधे की जानकारी भी दी।उन्होंने सबसे हरवर्ष जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की अपील भी की।

Leave a Reply