कार्यबहाली और बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर भगवती श्रमिकों के धरना….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-श्रम भवन रूद्रपुर में भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर में श्रमिकों की गैरकानूनी लेआफ और छटनी समाप्त करने और श्रमिकों की कार्यबहाली और बकाया वेतन भुगतान के लिए दिनांक 25 अगस्त 2022 को भी धरना जारी रहा।

कंपनी द्वारा विगत 44 माह से गैरकानूनी छटनी और लेआफ के नाम पर श्रमिकों की अवैध गैट बंदी जारी है।

श्रमिकों की समस्याओं की सुनवाई न होना और श्रमिकों के कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की कार्यबहाली के संबंध कोई कार्यवाही न करके कोर्ट के आदेशों की अवहेलना जारी हैं और प्रशासन मुक दर्शक बना हैं, श्रमिकों की अनदेखी के चलते श्रमिकों में रोष लगातार बड़ता जा रहा हैं । 

 समर्थन में कारोलिया ला0 इ0 यूनियन से हरेंद्र सिंह,अशोक सिंह और धरने में सामिल श्रमिक साथियों में ठाकुर सिंह, प्रकाश चंद्र ,शिवदास मलिक, लोकेश पाठक, दीपक सनवाल, गणेश मैहरा, नरेंद्र मेहरा अन्य श्रमिक साथी सामिल रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!