पुलिस ने किया गिरफ्तार तमंचा व चाकू बरामद
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) नानकमत्ता एस एस पी बरिदर जीत सिंह के निर्देश पर जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए जाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। वही पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनाए हुए हैं। नानकमत्ता में अपराधों की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक रामपुर चाकू भी बरामद किया है।
सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर पुलिस बीती रात गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में ग्राम सिंह ई खेडा तिराहे से दो आरोपियों को गिरफतार कर थाना नानकमत्ता में लाया गया। जहां तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और एक रामपुर चाकू बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा संख्या 28/2022 धारा 3/25,4 व 25 आम्र्स अधिनियम दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी रितेश राणा पुत्र जितेंद्र निवासी अंजनिया थाना सितारगंज व विनय राणा पुत्र देवेन्द्र राणा निवासी ग्राम सिस ई खेड़ा थाना नानकमत्ता के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष केसी आर्य, सिपाही आसिफ हुसैन, दिनेश चंद्र शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें