Uncategorized

योजनाओं में पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता का रखें ख्याल अधिकारी-कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत…

ख़बर शेयर करें -

कमिश्नर दीपक रावत ने मंडलीय समीक्षा बैठक में लोकनिर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंडलीय समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएम सड़क निर्माण योजना की समीक्षा बैठक ली।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शी रुप से निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे आम जनमानस को उसका लाभ मिले। कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित सर्किट हाउस में एन एच ए आई,लोक निर्माण विभाग,एन एच की करीब दो करोड़ से अधिक योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।

 

विश्व बैंक के ई ई सीएस नेगी जानकारी देते हुए बताया कि कुमाऊं मंडल में विभिन्न नदियों पर”196 करोड़ से 29 पुलों का निर्माण कार्य हो रहा है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। कमिश्नर दीपक रावत ने निर्देश दिए कि पाक्षिक प्रगति आख्या की फोटो के साथ उपलब्ध कराई जाएं।लोकनि के एस ई एबी कडपाल ने बताया कि मंडल में 242 योजनाओं के जगह 169 पर काम किया जा रहा है। इसमें 23 योजनाएं वनभूमि हस्तांतरण की वजह से रुकी हुई है।

 

वही 22 परियोजनाओं पर निविदा की जा रही है। चार प्रकरणों में समयरेखण विवाद, दो न्यायालय और 22 अन्य योजनाएं लंबित है। वनभूमि हस्तांतरण की कारण से भीमताल रानीबाग काठगोदाम बाईपास योजना अधर में है।पीमजीएसवाई के ई ई केएस बिष्ट ने बताया कि फतेहपुर बेलक्सानी पटवाडासर नैनीताल मोटर मार्ग का काम जून तक पूरा कर लिया जाएगा। कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि आगामी मंडलीय समीक्षा बैठक में मौजूदा स्थिति की फोटो भी पावर प्रेजेंटेशन में समलित किए जाएं। इसके अलावा दुर्घटना ग्रस्त स्थानों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में नागेंद्र बहादुर, ओमप्रकाश,जीसी आर्य, योगेन्द्र शर्मा, डीके यादव, अरुण पांडे, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply