उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

गुलदार बन रहा ग्रामीणों के लिए आफत,आबादी के आस पास मंडराता है गुलदार…..

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पस्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज आमपोखरा में इनदिनों गुलदार प्रजाति खोफ का पर्याय बनी हुई हैं। रियासी इलाको में एक के बाद एक मवेशियों को गुलदार अपना निवाला बना रहा हैं। ताजा मामला बीती रात्रि का है जब ग्रामसभा गोपालनगर में एक गुलदार ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर एक गाय को अपना निवाला बना दिया हैं आवादी में गुलदार के इस हमले ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार साइबर ठग को किया गिरफ्तार.......

ग्रामीणों का कहना है कि सूरज ढलते ही गुलदार आवादी के आस पास मडराने लगता हैं अगर जल्द ही गुलदार को कैद नही किया गया तो किसी बड़ी अनहोनी को अंजाम दे सकता हैं। इस मामले में डी०एफ०ओ बलवन्त सिंह शाही का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की सूचना आ रही है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत….

 

संबंधित रेंज अधिकारियों को गस्त बढ़ाने के आदेश कर दिए गए है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जा रही हैं। ज्यादा गर्मी होने के कारण गुलदार पानी की तलाश में आवादी का रुख कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेला में कठिन ड्यूटी के साथ-साथ पौड़ी पुलिस कर रही मानवतावादी कार्य…….

Leave a Reply