उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

थाना पंतनगर क्षेत्र में ट्रक लूट का पर्दाफाश, पकड़ में आए गैंग के तीन सदस्य…

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने किया मामले का खुलासा

खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एस एस पी ने 2500 रुपए के इनाम की घोषणा

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) बीती 23 मार्च को थाना पंतनगर थाना क्षेत्र में वादी प्रदीप कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी पुरानी आई टी आई के पास गौजाजाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा तहरीर देकर बताया कि 22 मार्च की देर रात करीब 10 बजे खुद का वाहन कन्टैनर संख्या यूपी 93टी 5008 वाहन चालक अरविंद पुत्र स्वर्गीय ओम पाल सिंह द्वारा लोड करने हेतु नैसले कम्पनी के पास खड़ा किया था।

 

जिसे कुछ अज्ञात बदमाश द्वारा चालाक को बंधक बनाकर लूट लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि वाहन चालक अरविंद को बदमाशों ने दोहरा बाजपुर क्षेत्र में झंडियों में फेंक कर वाहन को ले जाना के तहरीर पर थाना पंतनगर पुलिस ने मुकदमा संख्या 52/2022 को धारा 392 आईं पी सी के अंतर्गत किया गया। उपरोक्त मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर व पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर अमित कुमार के नेतृत्व में थाना पंतनगर व एस ओ जी की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

इस मामले की सुयागसी पतरसी करते हुए 25 मार्च को थाना पंतनगर व एस ओ जी की टीम ने संयुक्त टीम द्वारा मामले के आरोपित शाहरुख व अन्य को मुस्तफाबाद मुज्जफर नगर यूपी से लूटे गए ट्रक को बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम का उत्साह देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा 2500 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने लूट का वाहन कन्टैनर संख्या यूपी 93 टी 5008 भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए शाहरुख पुत्र सरफराज निवासी राजुपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश,आरम पूत्र से ईद अहमद निवासी राजुपुर देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश,मुनिद पुत्र मोबिन निवासी राजुपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है ‌।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

वही इस मामले में अन्य आरोपित की तलाश की जा रही हैं।एस एस पी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पड़ोसी राज्य के बदमाश उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपद ऊधम सिंह नगर में आकर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।जिसे लेकर स्थानीय पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीमा बोहरा मामले की विवेचना अधिकारी, थाना पंतनगर पुलिस टीम,एस ओ जी पुलिस टीम शामिल हैं। खुलासे के दौरान सीओ पंतनगर अमित कुमार,एस एस के पी आर ओ अनिल उपाध्याय सहित आला पुलिस अफ़सर मौजूद थे। संवाददाता एम सलीम खान की रिपोर्ट

Leave a Reply