उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

प्रतियोगिता के सातवे दिन खेले गए लीग के तीन मैच …….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के सातवे दिन लीग के तीन मैच खेले गए । । पहला मैच आर सी ए बनाम सैनिक बी के मध्य खेला गया। जिसे सैनिक बी ने 7 – 0 से मुकाबला जीता ।

दूसरा मैच लांग व्यू बनाम सेंट जोसेफ के मध्य खेला गया। जिसमें ने 1 – 0 सेंट जोसेफ ने अपने नाम किया । अंतिम मुकाबला बिड़ला स्कूल बनाम सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य खेला गया कड़े मुकाबला ने 3 – 1 से बिडला स्कूल ने अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी सुमित पटवाल, आदि, अर्जुन, अनिल, विपिन एवं प्रेम बिष्ट ने अहम भूमिका निभाई । कल प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जायेंगे। कल लीग के अंतिम मुकाबले खेले जाएंगे। अंतिम लीग मैच का पहला मैच सरस्वती स्कूल बनाम सेंट जोंस के मध्य , दूसरा निशांत बनाम मोदर्स हार्ट अंतिम मुकाबला सनवाल बनाम लेक्स इंटरनेशनल के मध्य खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

पुल “A” से बी एस एस बी “A” ने प्रथम स्थान एवं सेंट स्टीफन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुल ” बी “से बिड़ला विद्या मंदिर ने प्रथम एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुल “सी” से सेंट जोसेफ ने प्रथम व लांग व्यू पुब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी छः विद्यालय ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

Leave a Reply