उत्तराखण्ड ज़रा हटके

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर में संगोष्ठी का उद्यघाटन माननीय महंत दलीप रावत जी द्वारा किया गया…..

ख़बर शेयर करें -

जयहरीख़ाल- भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर आज दिनांक 29 सितंबर को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीख़ाल में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विज्ञान में नवीन प्रगति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्यघाटन माननीय महंत दलीप रावत जी द्वारा किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी के प्रो० हेमवती नंदन, एरीज़ नैनीताल से प्रो० नरेंद्र सिंह, आई०एन०एस०टी० मोहाली से प्रो० आकाश दीप तथा एन०आई०टी० जालंधर से डॉ० प्रवीन मलिक थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ समस्त अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन से किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० लवनी राजवंशी द्वारा समस्त अतिथियों तथा विभिन्न प्रदेशों के शैक्षणिक संस्थानों से आये आगंतुकों का स्वागत औपचारिक रूप से किया गया एवं महाविद्यालय से परिचय कराया गया। इस अवसर पर प्रो० हेमवती नंदन द्वारा पृथ्वी के विकास यात्रा को उल्लिखित किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा सनातन धर्म में विज्ञान की महत्ता को उल्लिखित करते हुए छात्रों को विज्ञान शिक्षा के महत्व को बताया।

यह भी पढ़ें 👉  व्यापारीयों द्वारा थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महरा जी के समक्ष व्यापारीयों की समस्याओं को रखा…….

अंत में संगोष्ठी के संयोजक डॉ० कमल कुमार तथा आयोजन सचिव डॉ० शुभम काला द्वारा कांफ्रेंस के बारे में विस्तृत रूप से समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्रो० यू सी गैरोला, प्रो० अरुण रावत, प्रो० विवेक शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो० सीमा रावत, राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर से डॉ० विनोद रावत तथा जयहरीख़ाल महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply