उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

WhatsApp का यह गजब का फीचर, प्रोफाइल फोटो लगाने का असली मजा तो अब आएगा…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- WhatsApp ने प्रोफ़ाइल पिक्चर का स्क्रीन शॉट लेने पर लगाम कस दी है. Meta के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने डीपी स्क्रीन शॉट ब्लॉक (Screenshot blocking) फीचर रोलआउट करना स्टार्ट किया है. WhatsApp के सबसे अच्छे फीचर में से एक है इसकी प्रोफ़ाइल इमेज. आम भाषा में जिसे DP या डिस्प्ले पिक्चर के नाम से भी जानते हैं.

 

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

इस फीचर का इतना रौला है कि बाकायदा इसके लिए कई सारे ऐप्स मार्केट में उपलब्ध हैं. यूट्यूब पर अच्छी डीपी बनाने वाले ट्यूटोरियल भी ढेर मिल जाते हैं. बढ़िया फीचर है, मगर इसका बेजा इस्तेमाल भी खूब होता है. मतलब, चाहे जिसका प्रोफ़ाइल इमेज लो और फिर एडिट बटन दबा डालो. इस वजह से कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मगर आगे से ऐसा नहीं होगा.

Leave a Reply