अवैध उपखनिज से लदे वाहन को ले जाने पर माफिया ने वन टीम का रोका रास्ता, विवाद; अज्ञात पर केस दर्ज…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में अवैध तरीक से उपखनिज ले जा रहे वाहन को पकड़ने के बाद रेंज कार्यालय ले जाने के दौरान खननमाफिया की एंट्री से बखेड़ा हो गया। खनन माफिया ने बीच सड़क वाहन खड़ा कर वन विभाग को अवैध उपखनिज से लदा वाहन नहीं ले जाने दिया। हल्द्वानी में अवैध तरीक से उपखनिज ले जा रहे हाईवा को पकड़ने के बाद रेंज कार्यालय ले जाने के दौरान खननमाफिया की एंट्री से बखेड़ा हो गया।

खनन माफिया ने बीच सड़क वाहन खड़ा कर वन विभाग को अवैध उपखनिज से लदा वाहन नहीं ले जाने दिया। फोर्स पहुंचने के बाद माफिया निकल गया। टीम ने हाईवा सीज कर हीरानगर गौला रेंज कार्यालय में खड़ा करवाने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन विभाग की टीम को बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली कि बरेली रोड पर तीनपानी के पास एक स्टोन क्रशर के स्टॉक से उपखनिज अजीतपुर जा रहा है।

एक रॉयल्टी पर वाहन दो-दो चक्कर मार रहे हैं। सूचना पर गौला रेंज की टीम मौके पर पहुंच गई। जैसे ही स्टॉक से हाईवा उपखनिज भरकर बाहर निकला तो टीम ने वाहन रोक लिया। माल की रायल्टी सुबह 7:53 बजे की कटी हुई थी जबकि वाहन स्टॉक से 10:59 बजे निकल रहा था।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!