उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

जंगल में घास लेने गई थी महिला, गुलदार ने बोला हमला, मौत…..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- जंगल में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।  पौड़ी जिले के श्रीनगर के कीर्ति नगर में हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। घटना बुधवार सुबह की है। श्रीनगर के कीर्तिनगर के नौर गांव की लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी सुबह जंगल में घास लेने गई थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को किया याद

इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने लक्ष्मी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह-सुबह हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बुधवार को श्रीनगर में कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस…….

 

उत्तराखंड में इस साल वन्य जीव संघर्ष में 40 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 13 लोग गुलदार के हमले का शिकार हुए हैं। बता दें कि आंकड़ों पर नजर डालें तो 2000 से लेकर अब तक 514 लोग गुलदार के हमले में मारे जा चुके हैं। जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं। इस दरमियान 1741 गुलदारों की मौत का आकड़ा भी रिकॉर्ड में दर्ज है।

Leave a Reply