उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

आज़ादी का अमृत महोत्सव हम मिलकर मनाएं, मां भारती के चरणों में हम सब शीश झुकाएं, आशा शुक्ला…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-15 अगस्त 1947 के दिन ही हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी मिली थी इसलिए भारतवासियों के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास होता है। भारत इस साल अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साबरमती आश्रम से 12 मार्च 2021 को आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। अमृत महोत्सव आज़ादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस से शुरू होकर 15 अगस्त 2023 तक चलेगा

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को किया किशोरी किट का वितरण…..

वहीं आशा शुक्ला नगर महामंत्री भाजपा हल्द्वानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अजादी का अमृत महोत्सव मिलकर हम मनाएं, मां भारती के चरणों में हम सब शीश झुकाएं। प्रधानमंत्री के द्वारा इस अमृत महोत्सव की शुरुआत गुजरात के साबरमती से की गई थी जहां से देश की आज़ादी के लिए बापू महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी मार्च शुरु किया गया था। हमारे देश में लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को मज़बूत करने और आज़ादी के महत्व को अच्छे से समझने के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन.....

 

आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए केंद्र सरकार ने 259 सदस्यों की उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति का गठन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अप्रैल 2022 को अपने मन की बात कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की। पीएम मोदी ने प्रत्येक भारतवासियों से अपील की कि इस वर्ष आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जा रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर तिरंगा ज़रूर फहराएं।

Leave a Reply