नैनीताल– सरोवर नगरी नैनीताल में बृहस्पतिवार को मौसम ने करवट ली, जिससे ठंडक में इजाफा हो गया। सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही और दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि, शाम होते ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सर्दी ने फिर से दस्तक दे दी।
दिनभर ठंड के असर को देखते हुए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी गर्म कपड़े निकाल लिए। बाजारों में लोग जैकेट, मफलर, टोपी और दस्तानों में नजर आए। कई जगहों पर लोगों को अलाव सेंकते हुए देखा गया। वहीं, ठंड बढ़ने के कारण पर्यटकों ने होटल कमरों में ही रहने को प्राथमिकता दी।
दिनभर बदलता रहा मौसम, शाम को हुई बारिश
बृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे लोगों को लगा कि तेज बारिश होगी, लेकिन दो बजे बाद मौसम थोड़ा खुल गया। हालांकि, शाम होते-होते फिर से तेज हवाओं ने दस्तक दी और रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिसने सर्दी के असर को और बढ़ा दिया।
तापमान में गिरावट, अगले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना
जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी नवीन धूसिया के अनुसार, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर बरकरार रहेगा।
पर्यटकों की चहल-पहल पर असर
नैनीताल में हर समय पर्यटकों की हलचल बनी रहती है, लेकिन बदलते मौसम और ठंड की वजह से गुरुवार को सड़कों और माल रोड पर अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गई। अधिकतर पर्यटकों ने होटलों और रेस्टोरेंट में ही रहना पसंद किया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

