Breaking News

रुद्रपुर को तंबाकू मुक्त बनाने की पहल, जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य, पुलिस और शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय के साथ जनपद में तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान या तंबाकू सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और संबंधित व्यक्तियों के चालान किए जाएं।

शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू बिक्री पर सख्ती


उन्होंने शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त किया जाए। इसके लिए समय-समय पर जांच अभियान चलाया जाए, और यदि कोई शिक्षक तंबाकू सेवन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और यदि कोई दुकानदार इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जन जागरूकता पर विशेष जोर


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायतों और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अभियान चलाए जाएं। साथ ही, सरकारी कार्यालयों को भी तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी जसपुर सी.एस. चौहान, एसीएमओ डॉ. एस.पी. सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे|

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!