उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई के लिए मतदान प्रक्रिया हुई शुरू…..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई के लिए मतदान प्रक्रिया मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई यहा नगर के अम्बेडकर पार्क स्थित भवन में चल रहे चुनाव के लिए शुरुआती 2 घंटे में 4 सौ से अधिक व्यापारियों ने वोट डाले हैं। अध्यक्ष पद समेत नौ पदों के लिए चुनाव होना है वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रोमांचक मुकाबला बना है, जबकि महामंत्री के लिए पाच और संगठन मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनकी भाग्य का फैसला मंगलवार को शाम को हो जाएगा इधर मतदान प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी। मतगणना के बाद देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं प्रशासन की तरफ से मतदान स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इधर मुख्य चुनाव अधिकारी जीवन कबडबाल ने बताया कि चुनाव को लेकर व्यापारियों में भारी उत्साह है उन्होंने कहा कि अब तक 1337 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

जिसमें 403 लोगों कि वोटिंग हो चुकी है उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये उन्होंने कहा कि चुनाव शान्तिपूर्ण डग से चल रहा है किसी तरह की कोई शिकायत नही है। इधर बरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज ने कहा कि व्यापार मंडल चुनाव को लेकर सुरक्षा की मांग कि गई थी जिसपर उनके द्वारा सुरक्षा कि व्यवस्था में पुलिसकर्मियों कि तैनाती की गई है उन्होंने व्यापारियों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

Leave a Reply