उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

मासूम बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ की छापेमारी….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता में बीते दिनों झोलाछाप डाक्टर द्वारा किये गए ईलाज से हुई मासूम बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर एक दुकान को सीज किया है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने बीना लाईसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर नोटिस चस्पा कर उसके स्वामी से दो दिन के भीतर दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए हैं इधर स्वास्थ्य विभाग की इस कारवाई से झोलाछापो में अफरा तफरी मच गई है। बताते चलें कि बीते 24 माई को बिन्दुखत्ता शास्त्रीनगर निवासी विनोद नैनवाल के 2 बर्षीय बेटे लक्ष्य कि झोलाछाप डाक्टर द्वारा किये गए गलत ईलाज से दर्दनाक मौत हो गई

 

इसके अलावा दो अन्य बच्चो का भी झोलाछाप द्वारा किये गये गलत ईलाज के चलते तबीयत बिगड़ जाने दोनों का उपचार सुशीला तिवारी में चल रहा है। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा झोलाछाप डाक्टरों पर कारवाई कि मांग तेज होने लगी। इसी के चलते आज लोगों कि शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मी पंत के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन कि सयुंक्त टीम ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र के विभिन्न ईलाकों में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया इस अभियान से झोलाछाप डाक्टरों में अफरा तफरी मच गई है वही कुछ तो अपने क्लीनिक को बंद करके भाग निकले।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक शिव अरोरा बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट युवा, महिला, गरीब व किसान को समर्पित.......

 

इस दौरान टीम ने एक घर में चल रहे क्लीनिक पर छापेमारी कि तो वहा मौजूद झोलाछाप डाक्टर मौके से फरार हो गया जिसके बाद टीम ने उक्त दुकान को सील कर स्वामी के खिलाफ नोटिस चस्पा किया। इसके साथ ही टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर नोटिस चस्पा कर उसके स्वामी से दो दिन के भीतर दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिये हैं। इधर–अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मी पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल संचालित हैं उसके बावजूद लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं जो बहुत दुर्भाग्य की बात है उन्होंने मासूम बच्चे की भी मौत पर भी दुख जताते हुए कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि मासूम बच्चे का झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किया गया जिसे उसकी मौत हुई

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने स्वयं पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह......

 

उन्होंने कहा कि दो अन्य बच्चों का भी झोलाछाप डाक्टर द्वारा ईलाज किया गया जिसे दोनों ईलाज शुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है उन्होंने कहा कि बच्चे कि मौत कि जांच चल रही है उन्होंने कहा कि लोगों कि शिकायत पर आज उनके नेतृत्व में प्रशासन कि टीम ने छापेमारी अभियान चलाया है जिस पर उनके द्वारा कुछ दुकानों पर कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि उनकी यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि लोगो को भी इलाज के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और इलाज एमबीबीएस डॉक्टर से ही कराएं उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित  कर दी है जो क्षेत्र में लोगों बिमारियों और डाक्टरों के प्रति जागरूक कर रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार के दस लोगों को बेहोश कर घर से उड़ाए नकदी व जेवरात, खाने का सैंपल जांच को भेजा……

Leave a Reply