बीरोंखाल से पड़िंडा के बीच खड़े वाहन बोलेरो से टकराकर अनियंत्रित होकर नयार नदी मै गिरने से एक की मौत……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

थलीसैंण/पौडी- मंगलवार को थाना थलीसैंण पर सूचना प्राप्त हुई की रामनगर से आ रहा डंपर UK18CA 0988 बीरोंखाल से पड़िंडा के बीच खड़े वाहन बोलेरो से टकराकर अनियंत्रित होकर नयार नदी में गिर गया है।पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जनता के व्यक्तियों की मदद से वाहन में फंसे चालक को निकालकर सड़क पर लाया गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा चालक को मृत घोषित किया और 108 के मध्यम से PHC बैजरो पहुंचाया गया।

 

पंचायतनामा और पोस्ट मार्टम कार्यवाही के बाद मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाम पता मृतक चालक शराफत पुत्र अकबर उम्र 38 वर्ष निवासी धनौरी पट्टी प्रतापपुर काशीपुर जिला उधमसिंहनगर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!