उधमसिंहनगर- उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसे को सीज किए जाने के मामले में पुलिस ने फरार मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मूल रूप से यूपी के पीलीभीत निवासी गिरफ्तार आरोपी इरशाद अहमद से पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट की टीम सिरौली कला क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन कर रही थी
इसी दौरान पुलिस को अवैध मदरसा संचालित होने की जानकारी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब मदरसे पर छापा मार कार्यवाही की तो पुलिस टीम भी हैरान रह गई। मदरसे में 4 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के 24 बच्चों को एक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि बंधक बनाए गए बच्चों से मदरसे की साफ सफाई, बर्तन धुलाई तथा कपड़े साफ करने का घरेलू काम जबरन कराया जा रहा था।
पुलिस ने सभी बच्चों का रेस्क्यू करते हुए काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने मदरसे की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य संचालक इरशाद अहमद फरार हो गया था। दो दिन की कड़ी तलाश के बाद पुलिस ने मदरसा संचालक इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। एसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए
आरोपी इरशाद के बैंक खाता, पैसे के लेनदेन तथा अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है तथा आरोपी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एसएसपी मंजूनाथ ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की है।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







