उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

रिजॉर्ट में नहाते समय पर्यटक की हार्टअटैक से मौत, बिहार से कंपनी के टूर में आया था पर्यटक…..

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- रामनगर में एक आयुर्वेदिक कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार के एक पर्यटक की सुबह नहाते हुए हार्टअटैक से मौत हो गई। जब तक उसके साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रामनगर में एक आयुर्वेदिक कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार के एक पर्यटक की सुबह नहाते हुए हार्टअटैक से मौत हो गई। जब तक उसके साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है और मामले की जांच चल रही है। 50 वर्षीय कल्यानपुर जुमई बिहार निवासी सुंदर ठाकुर पुत्र लाखन ठाकुर बिहार की एडब्लूपीएल आयुर्वेदिक कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने 9 जुलाई को रामनगर आए थे। कंपनी का प्रशिक्षण कार्यक्रम रामनगर के क्यारी गांव स्थित एक रिजाॅर्ट में था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 250 लोग शामिल हुए।

प्रशिक्षण और सेमिनार में शामिल होकर शनिवार को वापस जाना था। शनिवार की सुबह नहाते समय सुंदर के सीने में अचानक दर्द उठा। सुंदर को तुरंत रामनगर चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टता के आधार पर हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है।

 

Leave a Reply