उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ विधिवत शुभारंभ….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में सोमवार को तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर में  अभियान की तीन दिवसीय प्रभाग उत्तर पी-5 की कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, मुख्य वक्ता केंद्रीय प्रचार विभाग प्रमुख एकल अभियान और उत्तर प्रभाग पी-5 के पालक संजय मालवीय, प्रभाग अभियान प्रमुख प्रमोद कुमार के द्वारा माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर संजय मालवीय के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर एकल अभियान के सफल संचालन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यशाला 20 सत्रों में संचालित होगी, जिसमें पंचमुखी शिक्षा जिसमें प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा, ग्राम्य विकास शिक्षा और संस्कार शिक्षा के माध्यम से गांव में एकल अभियान को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख से ऊपर एकल विद्यालय पूरे भारत वर्ष में संचालित हो रहे हैं जोकि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा जागरण को लेकर प्रयत्नशील है।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

इस मौके पर प्रमोद कुमार, डॉ. केके अग्रवाल, अजय अग्रवाल, एमआईएस प्रमुख नारायण प्रधान, प्रभाग कार्यालय प्रमुख अंकुश कुमार, उत्तराखंड संगठन मंत्री कुलवीर, ब्रजमंडल संगठन मंत्री आशुतोष, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री रंजीत सिंह, केंद्रीय सहायक अर्थ विभाग प्रमुख आनंद स्वरूप शरण पाल, अशोक कुमार, विनय कुमार, अजीत सिंह, मोनिका अधिकारी, गप्पू लाल, विजयवीर, रामेश्वरी राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

Leave a Reply