कमिश्नर रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की तेरहवीं बैठक…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम सलीम खान) मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विकास प्रधिकरण की तेहरवी बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक से पूर्व मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट पहुचकर शहीद ऊधम सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि आज की बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवसा योजना के तहत जो 1872 आवास बनने है उसको औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है,

 

जिसमें निविदा की कार्यवाही जारी है। उन्होने कहा कि बैठक में आमजन को बेहतर कनेक्टीविटी देने के उद्देश्य से मोबाईल टावरों के डेवलपमेंट चार्ज को 50 हजार से घटाकर 5 हजार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को आउटसोर्स के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद के काशीपुर तहसील या इस प्रकार के अन्य स्थान जहां भीड़-भाड़ अधिक होती है ऐसे स्थानों की वैल्यू अधिक होती है उन स्थानों का इस प्रकार से नियोजन हो कि तहसील का संचालन भी किया जा सके और इसके साथ ही आमजन के और सुगमता के लिए वणिज्य संसाधनो का भी संचालन किया जा सके।

 

उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राधिकरण की कमेटी में वित्त विषेशज्ञ को भी अनिवार्य रूप से रखा जाये एवं वित्त से सम्बन्धित मामलों में उनसे सुझाव भी लें। उन्होने कहा कि प्राधिकरण में कार्मिकों की दूर करने लिए प्रत्रावली बनाकर शासन को भेजें। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आवास बनाने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने पीएमएवाई के लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। उन्होने कहा कि अवैध निर्माण पर सीलिंग एवं चालान की कार्यवाही जारी रखें तथा अवैध रूप से हो रहे काॅमर्शियल निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चंद्र काण्डपाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण एनएस नबियाल, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, विवेक राय, अधिशासी अभियंता जलनिगम मृदुला सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!