रुद्रपुर-सुचेतना समाज सेवा संस्था की तरफ से रुद्रपुर के गांव जयनगर 2 और 3 में बच्चों की बालिकाओं के साथ मातृ दिवस मनाया गया जिसमें गांव की महिलाओं को तिलक लगाकर फूलों की बौछार कर कर तथा केक कटवा कर मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी साथ में ही माताओं को और बच्चों को आदर सम्मान की बातें बताई गई सुचेतना समाजसेविका सपना द्वारा महिलाओं को समझाया गया
कि बच्चों को शिक्षा और अन्य समाज की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर सपोर्ट करें बच्चों की हर एक्टिविटी में मां-बाप का पूरा सहयोग हो बच्चों को सिखाया कि हमेशा अपने मां-बाप का सम्मान करें उनके आशीर्वाद से आपके जीवन की तरक्की होगी गांव की महिलाओं को समझाया गया कि अपने बच्चों को कभी भी गाली ना दें और जब भी कोई प्रोग्राम होता है
बच्चों का आप उस प्रोग्राम में जरूर आएं स्कूल में जब पैरंट्स मीटिंग होती है उस मीटिंग में आप जाकर देखें कि आपका बच्चा क्या रोजाना स्कूल जाता है बेटियों का मां सही मार्गदर्शन करें मां और बेटी को सहेली का रिश्ता रखना चाहिए बेटी को अच्छे बुरे का ज्ञान मां को कराना चाहिए इस कार्यक्रम का सहयोग ग्रामीण बच्चियों और बच्चों द्वारा किया गया जिसमें सुचेतना कार्यकर्ती निशा और स्वाति ने अपना पूरा सहयोग दिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें