उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में हुई नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा की सोशल मीडिया सम्मेलन……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र की सोशल मीडिया वालिंटियर सम्मेलन का आयोजन रूद्रपुर स्थित गिल रिजॉर्ट में हुआ, जहाँ भाजपा संगठन की दृष्टि से नैनीताल , उधम सिंह नगर व काशीपुर जिले के सोशल मीडिया के सैकड़ो कार्यकर्ता जुटे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि सोशल मीडिया का यह सम्मेलन हमारे प्रचार प्रसार को अन्तिम पायदान पर ले जाने के लिये बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला है

 

उन्होंने पूरी लोकसभा क्षेत्र से आये सभी कार्यकर्ताओं का रुद्रपुर आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया। वही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिये आये उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसमे सोशल मीडिया की हमारी सेना जो सदैव पार्टी की विचारधारा को सरकार की रीति नीति को धरातल पर उतराने के लिये महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है,,

 

मंत्री बहुगुणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और यहां सोशल मीडिया सम्मेलन में हमको संकल्प लेकर जाना है कि सोशल मीडिया की तकनीक का बेहतर ऊपयोग करते हुए हमारे प्रत्याशी अजय भट्ट व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक गतिविधियों को जन जन तक पहुचना है,, ओर देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नैनीताल लोकसभा से ऐतिहासिक मतों से अजय भट्ट की जीत सुनिश्चित करनी हैं,, बहुगुणा ने कहा कि हमारी केंद्र की मोदी सरकार के दस साल के स्वर्णिम कार्यो ओर प्रदेश की धामी सरकार की राज्य हित मे लिये गये निर्णय को जन जन तक लेकर जाना है

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

और कमल के फूल वाली भारतीय जनता पार्टी की जीत परचम लहराना हैं ऊन्होने कहा जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी ढूढने में पसीने छूट जा रहे हैं जो दर्शाता है कि कांग्रेस से जनता का विश्वास ऊठ चुका है और देश मोदी के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा। है। वही स्थानीय विधायक शिव अरोरा ने सम्मेलन में कहा कि आधुनिक युग मे भारतीय जनता पार्टी का बहुत बड़ा प्रचार का माध्यम सोशल मीडिया मना जाता है और यह सोशल मीडिया के वोलेंटियर भाजपा को घर घर तक ले जाने के लिये दिन रात मेहनत करते हैं और लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से होना है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील है

 

कि वह एक माह अपना शत प्रतिशत पार्टी हित मे भाजपा को जिताने व लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत 5 लाख से सुनिश्चित करने के लिये अपना समर्पित मोदी सरकार को पुनः जीतने के लिये देगे। वही लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया के यह वॉलिंटियर्स मेरी ताकत है जो दिन रात हमारी सरकार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो को जन जन तक पहुँचा रहे हैं, भट्ट ने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने का चुनाव है और यह सोशल मीडिया की सेना भारतीय जनता पार्टी एनडीए को 400 पार लेकर जायेगी ऐसा पूर्ण विश्वास है,

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

भट्ट ने कहा कि देश की जनता मन बना चुकी है कब मतदान हो ओर वह कमल के फूल वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केंद्र में बनाये। भट्ट बोले आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है तो इसमें बहुत बड़ी भूमिका सोशल मीडिया की भी है जो उनको विश्व के कोने कोने में दुनिया जान रही है उनके कार्यो का लोहा मान रही है, भट्ट ने सम्मेलन में कहा कि अगले एक माह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए सोशल मीडिया में भाजपा के पक्ष में क्रांन्ति लेने का कार्य सभी को। करना है और उत्तराखंड की पाँचो सीटे पांच लाख के अंतर से जीतते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया को प्रदेश से प्रशिक्षण देने आये प्रदेश सोशल मीडिया सयोजक नवीन ठाकुर ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

और प्रचार का बहुत बड़ा माध्यम सोशल मीडिया बन गया है जिसका उपयोग हम सभी सदैव भाजपा हित मे करते आये हैं और इस लोकसभा चुनाव में भी हमने अपनी ताकत को दिखाते हुए उत्तराखंड में भाजपा को अजेय बनाना है,, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के ऐसे अनेको योजाएँ कार्य है जो आम जन तक हम अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से माध्यम से प्रसारित करना है। कार्यक्रम संचालन सोशल मीडिया लोकसभा सयोजक योगेश वर्मा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा,लोकसभा सयोजक विवेक सक्सेना, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,,

 

प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, दर्जामंत्री दिनेश आर्य,पूर्व मेयर। रामपाल,क्लस्टर हेड प्रदीप बिष्ट, गंधार अग्रवाल,  विकास बठला, चंदन बिष्ट, रश्मि रस्तौगी, शालनी बोरा,अमित नारंग, फरजाना बेगम , मोहन तिवारी, मंयक कक्कड़, लक्ष्मण खाती, बिट्टू चौहान, पंकज शर्मा, आदेश भरद्वाज, गिरीश पाल, धर्म सिंह कोली,  राज कोली, जितेंद्र संधू, शंकर विश्वास,  विजय डे, विकास कुकरेजा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply