Breaking News

यहां बरेली रोड क्षेत्र के मोतीनगर में रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में एक वृद्ध महिला शव मिलने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- यहां निकटवर्ती बरेली रोड क्षेत्र के मोतीनगर में रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में एक वृद्ध महिला की शव पड़े होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि वृद्धा ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुई होगी, इसके बाद उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया।

 

मंडी चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त 85 वर्षीय हंसी देवी के रूप में की गई, जो कुष्ठ आश्रम मोतीनगर में रहती थीं और क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करती थी। महिला 1 नवंबर से गायब थी रविवार को जीवनदान अस्पताल के पास झाड़ी में महिला का शव लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर पर चोटों के निशान थे,

 

जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उनकी मौत ट्रेन के हादसे के कारण हो सकती है।पुलिस को एक थैला भी मिला है, और शिनाख्त के बाद वृद्धा के बेटे को बुलाया गया जो देहरादून में रहते हैं. बेटे ने पोस्टमार्टम के बाद अपनी मां का दाह संस्कार किया. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!