
हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) जनपद नैनीताल के फाईक कुरेशी ओर शुऐब उल हसन इन दोनों ने संगीत की दुनिया मे 2015 में कदम रखकर शुरुआत की थी, उस के बाद ये दोनो गानों को खुद लिखकर खुद ही गाते है और खुद के ऊपर ही फिल्माते है।अब तक इन लोगो ने बहुत कड़ी मेहनत करके 6-7 गाने यूट्यूब पर अपलोड किए हैं|
अपने अपने घर चलाने के लिए काम करने के साथ साथ यह दोनों ही अपने इस शौक को भी पूरा महत्व देते हैं | इन 6-7 सालों में यह दोनों ही अपने तरह तरह के लोकप्रिय गानों के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं और इस सिलसिले के चलते ही इनका रिलीस हुआ गाना “ज़ालिमा” युवाओं में सुर्खियां बटोर रहा है
रोज़ मर्राह जीवन से समय निकाल कर इन दोनों का गाने बनाने का यह जज़्बा काबिले तारीफ है| अपने आप से कुछ कर दिखाने के इस जज़्बे को दिल से सलाम है और निवेदन है सभी देश प्रदेश वासियो से कि युवाओ की ऎसी कला को सराहा जाए।

