Breaking News

ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय ‘भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर’ 2025 का समापन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल, गाड़ीघाट, कोटद्वार में 28 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित सात दिवसीय ‘भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर’ का समापन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में भारतीय भाषाओं के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाना था।

शिविर के पहले दिन का आरंभ गायत्री मंत्र और ओम ध्वनि के उच्चारण से हुआ। छात्रों को पंजाबी और तमिल भाषाओं के अभिवादन शब्दों, गिनतियों और परिचय से संबंधित वाक्यों का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही, छात्रों को इन भाषाओं की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराया गया।

तीसरे दिन छात्रों ने पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि तमिल भाषा में ‘हमारा देश भारत’ विषय पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दिन का समापन दक्षिण भारत के पारंपरिक व्यंजन इडली-सांभर और चटनी से हुआ।

चौथे दिन छात्रों ने पंजाबी और तमिल भाषा के प्रतीक चिन्हों को रंगों के माध्यम से चित्रित किया और तमिलनाडु की पारंपरिक रंगोली बनाई। इसके साथ ही, छात्रों को तमिलनाडु राज्य की संस्कृति और विरासत से अवगत कराया गया।

पाँचवे दिन छात्रों ने तमिल भाषा में कठपुतली के माध्यम से ‘तेनाली राम की कहानी: सभी झूठे हैं’ प्रस्तुत की। इसके साथ ही, छात्रों को मधुमेह बीमारी के कुप्रभावों पर जागरूक किया गया।

छठे दिन छात्रों ने पंजाबी और तमिलनाडु राज्य की भौगोलिक, सांस्कृतिक और रीति-रिवाजों की जानकारी ‘राज्य मानचित्र’ के माध्यम से प्रस्तुत की। छात्रों ने प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी पर एक पंजाबी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता का महत्त्व समझाया।

अंतिम दिन छात्रों ने योग और प्राणायाम के अभ्यास के साथ शिविर का समापन किया। छात्रों ने ‘मंडाला आर्ट’ का रचनात्मक निरूपण किया और पर्यावरण की रक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुभाष चंद्र चतुर्वेदी और निर्देशिका डॉ. कुमुद चतुर्वेदी ने छात्रों की सराहना की और उन्हें भारतीय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें