उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से डीआईजी ने सुनी पीड़ित फरियादियों की समस्याएं…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा)काशीपुर कोतवाली में बीते देर शाम डीआईजी कुमाऊं के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान महिला अपराधों से जुड़े मामलों पर डीआईजी खासे सख्त नजर आए। इस दौरान उन्होंने गंभीर अपराधों तथा महिलाओ के खिलाफ अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

काशीपुर कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुँचे डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरने के समक्ष अपनी फरियाद लेकर अधिकतर महिलायें पहुंची। इस दौरान डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरने ने जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद सभी उपनिरीक्षकों से फरियादियों को फोन कर बुलाने को कहा।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शारीरिक संबंधी अपराध से पीड़ितो और उनके परिवारो के साथ मारपीट, बलात्कार, धमकी, गवाही देने पर जान से मारने की धमकी आदि अनेक मामलों में पीड़ित और उनके परिवारों को यह विश्वास दिलाने के लिए कि पुलिस उनके साथ है, इसीलिए इस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

साथ ही कार्यक्रम में पीड़ितों के द्वारा की गई शिकायतों पर पुलिस की कार्यवाही और गिरफ्तारी और चार्जशीट की कार्यवाही आदि के बारे में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। कुमाऊं भर के सभी ज़िलों के पुलिस कप्तानों को इस तरह के जनता दरबार लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply