उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- हल्द्वानी की प्रियंका ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, शिमला में M T B  साइकिल रैली में पाया पहला स्थान…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी की प्रियंका ने शिमला में आयोजित साइकिल रैली (महिला वर्ग) में पहले स्थान पाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। 11वीं एम.टी.बी. शिमला साइकिल रैली में पुरुष इलीट (आयु 20 से 39 वर्ष) वर्ग में शिमला के आकाश शेरपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस वर्ग में धर्मशाला के अतुल ने दूसरा और निखिल ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पुरुष जूनियर (आयु 16 से 19 वर्ष) वर्ग में आयुष नेगी ने पहला, युगल ठाकुर ने दूसरा और परवेज अहमद मीर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महिला इलीट (आयु 20 से 39 वर्ष) वर्ग में हल्द्वानी की प्रियंका मेहता ने पहला, भोपाल की संध्या मौर्य ने दूसरा और शिमला की दिविजा सूद ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष मास्टर्स (आयु 40 से 55 वर्ष) वर्ग में कुल्लू के सुनील बरोंगपा ने पहला स्थान हासिल किया जबकि देहरादून के अमित ने दूसरा और पावंटा साहिब के अनिंदर सिंह बाजवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष सब जूनियर (आयु 15 वर्ष से कम) वर्ग में देहरादून के अश्विन ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कार्तिके ने दूसरा और आरव ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

इसके अलावा ग्रैंड मास्टर वर्ग (56 से अधिक आयु) में अनिल कपिला ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि कैलाश चंद ने दूसरा और महेश्वर दत्त ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एम.टी.बी. शिमला साइकिल रैली के दूसरे व अंतिम दिन प्रतिभागियों ने 70 किलोमीटर तक का सफर तय किया। इस दौरान शिमला के आसपास रैली का आयोजन किया गया और अंत में रैली रिज मैदान पर समाप्त हुई। रैली का औपचारिक पुरस्कार वितरण समारोह वुडविला पैलेस में आयोजित किया गया। आयोजक हस्टपा के अध्यक्ष मोहित सूद ने एम.टी.बी. शिमला साइकिल रैली के सफल आयोजन पर खुशी जताई

Leave a Reply