उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

स्पीड इंडिया इंटरटेंनमेंट के द्वारा कराया गया फैशन शो….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-हर कोई अपने समाज और सामाजिक माहौल के अनुसार एक फैशन प्रवृत्ति का पालन करने में कामयाब रहा है। चाहे वह मध्यवर्गीय लोग हों या उच्च समाज के लोग, वे उन फैशन ट्रेंड्स का पालन करते हैं, जो उन्हें अपने समाजों में स्वीकार किए जाने का एहसास कराते हैं। आज का युवा वर्ग नए फैशन ट्रेंड्स का एक प्रमुख अनुयायी है। स्पीड इंडिया इंटरटेनमेंट द्वारा मेट्रोपोलिस मॉल रुद्रपुर में मिस & मिस्टर उत्तराखंड 2022 का फिनाले कराया गया जिसके मुख्य चीफ गेस्ट विधायक शिव अरोड़ा रहे। इस दौरान विधायक अरोरा ने कहा कि सभी फैशन डिजायनरों का उद्देश्य कपड़ों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाना होता है।

 

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में पौधरोपण कर पौधरोपण के लिए किया प्रेरित……

फैशन दुनिया भर में एक उद्योग का रूप ले चुका है। उन्होंने स्पीड इंडिया इंटरनेशनल का आभार जताते हुए कहा कि इस प्लेटफार्म से रुद्रपुर के बच्चों को आगे बढ़ने का और अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। इसी बीच फिनाले में मॉडलास ने जमकर अपने जलवे बिखेरे स्पॉन्शोर मे मेकप मीबा ब्यूटी एकेडमी रुद्रपुर का सहयोग रहा। शो के ओरगाँईजर और डायरेक्टर सोनू पाल जो मुंबई से है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सूबे के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित……

 

पिछले 10 साल से मॉडलिंग के शो करते है। आगे फिल्म बनाने का प्लान चल रहा है। शो के विजेता मिस्टर उत्तराखंड 2022 सुमित भारद्वाज और मिस उत्तराखंड वंशिका शर्मा मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड गीतिका आर्या , मिस टीन उत्तराखंड अरचना पाल रही। जूरी मे मिस सिमरन, मिस रिया सिंह मिस्टर अंकित & सोनू पाल रहे। शो के ओरगाँईजर सोनू पाल ने बताया की अगल शो उनका मुंबई मे होगा जो की ( मिस्टर & मिस इंडिया 2022 ) के मॉडल के रजिस्ट्रेन 15 जून से शुरू हो जायेंगे।

Leave a Reply