उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- प्यासी रही काठगोदाम की आबादी…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- स्रोत का डिस्चार्ज घटने और बिजली कटौती से काठगोदाम शीतलाहाट स्थित प्लांट से शनिवार सुबह जलशोधन नहीं हो पाया। इससे शनिवार को काठगोदाम क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिल पाया। सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि शुक्रवार शाम बार-बार बिजली जाने से प्लांट से पंपिंग प्रभावित रही। इस कारण शनिवार सुबह तक ओवरहेड टैंक नहीं भर पाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

इससे लोगों को सुबह की समय की सप्लाई नहीं मिल पाई। उधर, ताज चौराहे और आजादनगर के नलकूप की मरम्मत का कार्य शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान जल संस्थान की ओर से प्रभावित इलाकाें में टैंकरों से पानी बांटा गया। सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि ताज चौराहे के नलकूप की मरम्मत का कार्य शनिवार को पूरा हो गया है। रविवार से नलकूप से पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply