क्राइम देश-विदेश

लिव इन में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने आप को ही मारी गोली……

ख़बर शेयर करें -

मंगलवार सुबह 01:23 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। महिला कॉलर ने कहा कि टीनू पब्लिक स्कूल के पास मेरे पति ने अपने आप को गोली मार ली है। घटनास्थल पर पहुंचने पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। उसके सिर में गोली लगी थी। मृतक की पहचान राजेश तोमर (40) के रूप में हुई है। वह भिंड मुरैना, मध्य प्रदेश का रहने वाला था।

 

यह भी पढ़ें 👉  सुनो सुनो सुनो:महिला से दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोपी मुकेश बोरा के घर पहुंची पुलिस ढोल बजाकर मुनादी.......

अभी वह बी ब्लॉक, संगम विहार दिल्ली में रह रहा था। पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक राजेश तोमर अपनी लिव इन पार्टनर महिला और उसके तीन बच्चों के साथ छह साल से इसी पते पर रह रहा था। धारा 25/54/59 आर्म्स के तहत मामला दर्ज जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। मौके से खाली कारतूस, एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

Leave a Reply