उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

पुलिस टीम ने 17.92 ग्राम स्मैक के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ- कोतवाली लालकुआ के प्रभारी निरीक्षक दौलत राम वर्मा की पुलिस टीम में शेखर मल्होत्रा व कमल बिष्ट की स्मैक तस्कर को पकड़ने में रही अहम भूमिका लालकुआं कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शेखर मल्होत्रा की कुशल सुरागरशी व पताकशी में कई चरस, स्मैक, शराब के तस्कर गये जेल, कई बार उत्तराखंड के डीजीपी, कुमाऊ के आईजी, नैनीताल के एसएसपी भी कर चुके है

 

कांस्टेबल शेखर मल्होत्रा का सम्मान प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये संलिप्त अपराधियों की धड़पकड़ करने हेतु जनपद के  समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना हुआ मुश्किल,पांच घंटे बंद रहा दुगड्डा हाईवे,.....

 

इसी क्रम में हरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी,संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में थाना स्तर गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ द्वारा मय हमराही कर्मगणों के सुभाषनगर बैरियर से आगे शमशान घाट के पास लालकुआं चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति प्रदीप मिर्धा पुत्र प्रफुल्ल मिर्धा निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआ नैनीताल उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 17.92 ग्राम स्मैक बरामद गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ पर देश के लिए दौड़ का आयोजन…….

 

गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्व कोतवाली लालकुआँ में मुकदमा एफआईआर न0- 242/23 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में कई मामलों जेल जा चुका जिसका आपराधिक इतिहास निम्न हैं।

आपराधिक इतिहास

यह भी पढ़ें 👉  सावन मास के अवसर पर एसएसपी महोदय द्वारा थाना दिनेशपुर में नवनिर्मित मंदिर में किया गया हवन पूजन......

 

1-  FIR NO 178/17 आरटी 8/20 एनडीपीएस एक्ट

2- FIR NO 112/19 धारा 25 आर्म्स act

3- FIR NO 163/22 धारा 60 आबकारी अधि०

4- FIR NO 237/22 धारा 60 आबकारी अधि

5- FIR NO 258/22 धारा 8/21 NDPS Act

6- FIR NO 342/22 धारा 8/20 Act

7- गुण्डा चालानी रिपोर्ट क्र०सं०- 11/22

 

पुलिस टीम

 

1- SHO श्री डी0आर0 वर्मा

2-उ0नि0 श्री सोमेन्द्र सिंह

3- कानि0 श्री चन्द्र शेखर

4- कनि0 श्री कमल विष्ट

Leave a Reply