उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा जारी, नशीली दवाओं,इंजेक्शन सहित व्यक्ति को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत किच्छा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बाइक संख्या UK06 BC 7842 दरऊ की ओर से आयी जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे पुलिसजनों द्वारा रुकने का इशारा करने पर दो व्यक्ति अचानक उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए तथा वाहन चालक मोटरसाइकिल वाहन को खड़ा कर अपनी दाहिनी हाथ में एक थैला लेकर भागने की कोशिश कर रहा था कि पुलिस टीम द्वारा भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया।

 

जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरबाज S/O नत्थु R/O वार्ड नंबर 20 इंन्द्रानगर थाना पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर बताया तथा पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी ली तो अरबाज उपरोक्त के दाहिने हाथ में पकड़े गए सफेद थैले को चेक किया तो उसके अंदर काली कपड़े को खोलकर देखा तो काले कपड़े के अंदर से pheniramine madeate injection 10 ml 18 अदद, Diazepam injection 2P 2ml 20 अदद, 04 प्लास्टिक के पैकेट जिसमें प्रत्येक में 5-5 injection थे व Buprenorphine Injection 2p 04 प्लास्टिक के पैकेट जिसमें 05-05 injection कुल 20 अदद बरामद हुए। अभियुक्त अरबाज से बरामद प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन है,

यह भी पढ़ें 👉  शहर के विभिन्न मुद्दों पर चुघ ने की डीएम से चर्चा……

 

अभियुक्त अरबाज से भागे व्यक्तियों को सम्बन्धि में नाम पता पूछा तो उसने उनका नाम अजीम S/O नामालूम R/O वार्ड नं0 20 इन्द्रानगर थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर, शारिक S/O नामालूम R/O वार्ड नं0 20 इन्द्रानगर थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर बताया अभियुक्त अरबाज को उसके जुर्म धारा 8/22/60 NDPS ACT से अवगत कराकर हिरासत पुलिस लिया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 270/2022 धारा 8/22/60 NDPS ACT बनाम अरबाज आदि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मय माल के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  तृतीय कारगिल विजय दिवस आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन……

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
अरबाज S/O नत्थु R/O वार्ड नंबर 20 इन्द्रानगर थाना पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर

फरार अभियुक्तगण
1- अजीम S O नामालूम निवासी वार्ड नं0 20 इन्द्रानगर थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर 2- शारिक S O नामालूम निवासी वार्ड नं0 20 इन्द्रानगर थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के प्रयासों से दर-दर भटक रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला आशियाना…….

माल बरामदगी
1-pheniramine madeate injection 10 ml 18 अदद,
2-Diazepam injection 2P 2ml 20 अदद,
3- 04 प्लास्टिक के पैकेट जिसमें प्रत्येक में 5-5 injection
4- Buprenorphine Injection 2p 504 प्लास्टिक के पैकेट जिसमें
05-05 injection कुल 20 अदद,
6- एक अदद मो0सा0- UK06 BC 7842

Leave a Reply