काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस और जसपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुंडा थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता की संचालित मिल में छापा मारकर डेढ़ सौ से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने कुंडा थाने में आज पूरे मामले का खुलासा किया।
दरअसल वर्तमान में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे आप्रेशन प्रहार व नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना कुण्डा व जसपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल के अन्दर गोदाम से सीओ बाजपुर/काशीपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की गई।
इस दौरान मिल में एक पिकअप वाहन भी पाया गया। पिकअप संख्या UK18CA-6891 में लदी खाकी गत्ते की पेटियों में से 57 पेटी (684 बोतल रायल स्टैग व्हिस्की) ,85 पेटी (4080 पव्वे रायल स्टैग व्हिस्की), 20 पेटी (960 पव्वे रायल स्टायल व्हिस्की) चण्डीगढ मार्का अंग्रेजी शराब की पेटी के साथ कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस दौरान पर से दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए। मौके पर से गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम क्रमशः याकूब पुत्र मंगला निवासी ग्राम मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद व विनय पुत्र रामकिशन निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ तहसील चन्दोसी जिला सम्भल उत्तर प्रदेश बताया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दोनो एडवोकेट यशवन्त चौहान की इस मिल में काम करते है। उक्त बरामद समस्त अँग्रेजी शऱाब मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त सिंह चौहान की है तथा उन्ही के कहने पर आज गोदाम में रखे अंग्रेजी शऱाब में से कुछ शराब निकालकर पिकअप में शराब की पेटियाँ लाद रहे थे। बताया कि उक्त पिकअप वाहन में लदे शराब को ले जाने के लिये मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त चौहान द्वारा बदल-बदल कर ड्राईवर को लाकर माल को लेकर चले जाता है। पुलिस के अनुसार दोनो अभियुक्तों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शऱाब पकड़ी गयी थी वह भी इसी गोदाम से गयी थी। पुलिस के अनुसार मामले में मिल मालिक/वांछित अभियुक्त एडवोकेट यशवंत सिंह चौहान गिरफ्तारी कर अग्रिम विवेचना की जाएगी।
छापामार कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर चन्द, होशियार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अमर सिंह, कॉन्स्टेबल नरेश चौहान, योगेश चौधरी, मनोज बोरा, चन्द्रशेखर भट्ट, नरेन्द्र सिंह, कुन्दन भौर्याल, राकेश काण्डपाल के अलावा जसपुर कोतवाली से एसएसआई अनिल जोशी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल उपेन्द्र यादव, राजकुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, जमशेद अली तथा कपिल ओली शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें